
REPORT – SAURABH SHARMA
फ़िरोज़ाबाद-मेडिकल कालेज में गुंडागर्दी ,चौकीदार ने मरीज,तीमारदारों को पीटा,पुलिस ने चौकीदार को हिरासत में लिया. उत्तर कोतवाली के मेडीकल कॉलेज का मामला ,पुलिस ने मौके पर पहुची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकीदार को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया।
मामला फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर के मेडिकल कालेज का है ,जहा एक तीमारदार का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया ,उसके बाद मौके पर पहुचे अस्पताल के चौकीदार का भी तीमारदार से झगड़ा हो गया.
हुआ खुलासा , सनी देओल की बढ़ सकती है मुश्किले , चुनाव में किया लिमिट से ज्यादा खर्च…
झगड़े के दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई ,जिसके चलते चौकीदार ने तीमारदार की पिटाई कर दी. बताया जाता है कि तीमारदार शराब के नशे मे था और अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था जिसका चौकीदार ने विरोध किया ,जिसको लेकर मारपीट हुई ,फिलहाल पुलिस ने आरोपी चौकीदार को हिरासत में ले लिया है ।