
रविवार को बर्मिंघम में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार से पड़ोसी देश पाकिस्तान को सबसे ज्यादा मिर्ची लगी हुई है.
पाकिस्तान के 8 मैचों में 9 अंक है और इंग्लैंड की जीत से पहले वे अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए थे. रविवार को अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाता.
लेकिन अब इंग्लैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूटता नजर आ रहा है. अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और साथ ही में दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा दे.
पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों समेत तमाम दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान की इस हालत का ठीकरा भारतीय टीम पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत की हार के बाद एक चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली एक बार फिर मैच फिक्सिंग का इशारा करते नजर आए.
पैनल में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल भी मौजूद थे. बासित अली ने पहले भी ये आरोप लगाया था कि भारत जानबूझकर आगे के मैचों में हार सकता है ताकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए.
दुबई के अरबपति शासक की छठी पत्नी 271 करोड़ रुपये लेकर UAE से भागीं !
पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत में बासित अली ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार पर जमकर भड़ास निकाली.
बासित ने कहा, अगर आप 337 रनों का पीछा करने उतरते हैं और पहले 10 ओवरों में केवल 28 रन बनाते हैं जिसमें आउटर सर्किल में दो ही फील्डर मौजूद हैं तो मेरे हिसाब से भारत ने बहुत ही खराब खेल खेला.
बासित ने आगे कहा, वे तो पिकनिक मनाने आए थे. बैट्समैन तो प्रैक्टिस कर रहे थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बड़े आराम-आराम से रन बनाए. केवल पंड्या ही था जो चौके मार रहा था और 33 गेंदों पर 45 रन बनाए.
बासित ने कहा, इंग्लैंड ने जो बेस बनाई, वह फील्डिंग के लिए बहुत मजबूत थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी ठीक खेला लेकिन सबसे बेहतरीन पंत का खेल लगा. उसने कुछ ही रन बनाए लेकिन यह उसका पहला वर्ल्ड कप मैच था.
पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटरों को भी पंत से सीखना चाहिए. 337 रन का पीछा करना था, मैं मानता हूं कि बहुत बड़ा स्कोर था. 50वें ओवर में भारत का पहला छक्का लगा जबकि 60 यार्ड की एक तरफ बाउंड्री थी. इंग्लैंड ने 13 छक्के मारे थे.
कोहली की कप्तानी पर भी खड़े कर दिए सवाल
इंग्लैंड अच्छा खेला या भारत बुरा खेला? एंकर के इस सवाल के जवाब में एक स्पीकर ने कहा, उनके दोनों स्पिनर्स को रन लग रहे थे लेकिन कप्तान कोहली बिल्कुल उनके पास नहीं आए.
क्रिकेट में जब गेंदबाज को रन पड़ते हैं तो आम तौर पर कप्तान जाकर बातचीत करते हैं. यहां तक कि बल्लेबाजी के वक्त धोनी ने आखिरी 10 ओवरों में हिट करने की कोशिश तक नहीं की.
जब 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर पंड्या आउट हुए उसके बाद धोनी स्ट्राइक लेने के लिए भी नहीं दौड़े और नए बैट्समैन को बॉल को फेस करने दिया.
पैनल के एक सदस्य ने कहा, इतना खेल होने के बाद भी उनका रन रेट घटा क्यों नहीं?
एंकर ने इस बात का भी मजाक उड़ाया कि भारत ने मैच खोते वक्त भी रन रेट बनाए रखा. वे सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.
केवल बासित अली ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने भी कहा था कि भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बाहर निकालने के लिए अपने मैच जानबूझकर हार सकता है.
फिलहाल, भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है और अभी उसे दो मैच खेलने हैं यानी भारत के लिए राह ज्यादा मुश्किल नहीं है.