साल का दूसरा ‘पूर्ण सूर्य ग्रहण’ होगा 2 जुलाई को, दुनिया में कहीं भी बैठ कर इस तरह देख सकेंगे !

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को लग रहा है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जो भारतीय समयानुसार 2 जुलाई की रात 10 बजकर 25 मिनट पर लगेगा और सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगा.

सूर्य ग्रहण लगभग पांच घंटे का होगा और इसे दक्षिण अमेरिका, दक्षिण मध्य अमेरिका और प्रशान्त महासागर में देखा जा सकेगा. भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण ला सेरेना, सैन जुआन, ब्रागाडो, जूनिन औररियो कुआर्टो, चिली और अर्जेंटीना के कुछ शहरों में दिखाई देगा. चिली में सैंटियागो, ब्राजील में साओ पाउलो, अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स, पेरू में लीमा, उरुग्वे में मोंटेवीडियो और पैराग्वे में असुनसियन कुछ लोकप्रिय शहर हैं, जहां सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.

बता दें जब चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर लगाते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

 

अपनी ‘एंड टु एंड एन्क्रिप्शन’ वाली प्राइवेसी के लिए मशहूर WhatsApp, क्या यही फीचर बैन हो जायेगा ?

 

2 जुलाई को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण साल 2019 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण है. इससे पहले 6 जनवरी को आंशिक सूर्य ग्रहण  हुआ था. इसके बाद अब 16 जुलाई को आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. फिर 2019 का आखिरी ग्रहण और तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को होगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा.

भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखेगा, लेकिन भारतीय घर बैठे ऑनलाइन सूर्य ग्रहण लाइव देख सकेंगे. सिर्फ भारत ही नहीं देश के किसी भी कोने के लोग आराम से सूर्य ग्रहण ऑनलाइन देख सकते हैं.

नासा ने सूर्य ग्रहण को लाइव दिखाने के लिए इस बार  सैन फ्रांसिस्को के एक्सप्लोरटोरियम के साथ साझेदारी की है. आप एक्सप्लोरटोरियम की वेबसाइट पर जाकर सूर्य ग्रहण लाइव देख सकेंगे.

लाइव स्ट्रीम की शुरुवात रात 12:53 शुरू होगी.

 

LIVE TV