
दुबई | सऊदी अरब में हुए सिलसिले वार हुए तीन आत्मघाती विस्फोटों के पीछे पकिस्तान का हाथ होने की संभावना हैं. मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास हुए विस्फोट के आरोप में 12 पाकिस्तानी लोगों को हिरासत में लिया हैं. इससे पहले सऊदी अधिकारियों का कहना था कि जेद्दा में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर आत्मघाती विस्फोट करने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी था.
यह भी पढ़े : प्रिटोरिया पहुंचे पीएम मोदी, गांधी को करेंगे याद
12 पाकिस्तानी लोगों हिरासत में
ईद के दिन सऊदी अरब की मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास हुए आत्मघाती विस्फोट जांच के सिलसिले में 19 लोगों को हिरासत में लिया गया जिनमें से 12 पाकिस्तानी हैं. गृह मंत्रालय का कहना है कि मस्जिद नबवी के पास धमाका करने वाला 26 वर्षीय सऊदी नागरिक था जो नशे का आदी था.
26 वर्षीय था आतंकी
पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के पास पार्किंग वाली जगह से 26 वर्षीय आतंकी मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. जब उसे सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका तो उसने खुद को बम से उड़ा लिया जिसमें चार सुरक्षा अधिकारी मारे गए और पांच घायल हो गए.
यह भी पढ़े : मैंने जाकिर नाईक से मिल कर कुछ गलत नहीं किया : दिग्विजय
तीन शहरों में हुए थे आत्मघाती हमले
पांच जुलाई को सऊदी अरब के तीन शहरों में आत्मघाती हमले किए गए. पहला जेद्दा में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर, दूसरा शिया बहुल क्षेत्र कतिफ़ के बाजार में और तीसरा मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास हमले हुए.
विस्फोट करने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी था
इससे पहले सऊदी अधिकारियों का कहना था कि जेद्दा में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर आत्मघाती विस्फोट करने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी था लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने फिलहाल इस बात की पुष्टि से इनकार किया है कि उक्त व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक है.
सऊदी गृह मंत्रालय के सत्यापित ट्विटर एकाउंट से जारी किए गए बयान में गया था कि हमलावर का नाम अब्दुल्ला गुलज़ार खान है जो एक पाकिस्तानी नागरिक है और 12 साल पहले ड्राइवर की नौकरी करने के लिए सऊदी अरब आया था.