MP के सात जिलों में बाढ़ का कहर, 90 हजार लोग प्रभावित

मप्र में बारिशभोपाल: मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान मप्र में बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है।

मप्र में बारिश बनी आफत

मध्यप्रदेश में बुधवार से हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदा, पार्वती, चंबल, केन, तवा, तमस और सुनार नदियों का वाटर लेवल बढ़ गया हैं।

प्रदेश के कई इलाकों में 4 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है। सतना जिले में लो प्रेशर जोन बना है। यहां भी भारी बारिश की वजय से अलर्ट जारी किया गया है।

मप्र में बारिश के चलते सात जिलों में बाढ़ आई से  करीब 90 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। बीते दो दिनों से राज्य के कई हिस्सों में जारी बारिश से नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है और जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं।

मप्र में बारिश

बुधवार सतना में सुबह से शाम तक 245 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल में 21 मिलीमीटर, ग्वालियर में 39.6 मिलीमीटर, जबलपुर में 88.4 मिलीमीटर, खजुराहो में 114.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री, इंदौर का 24.4 डिग्री, ग्वालियर का 26.8 डिग्री और जबलपुर का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री, इंदौर का 29.9 डिग्री, ग्वालियर का 33.1 डिग्री और जबलपुर का 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LIVE TV