जानिए यूएई के बीच में डूबने से भारतीय व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, परिवार को सौंपा गया शव…
एक 25 साल के भारतीय व्यक्ति की संयुक्त अरब अमीरात के उम अल कुवाएन स्थित बीच में डूबने से मौत हो गई है। वह अपने दोस्तों के साथ इस स्थान पर तैराकी के लिए आया था। ये बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है।
बता दें की दक्षिण भारतीय राज्य केरल के रहने वाले आनंधु जनार्दन यहां तैराकी कर रहे थे। लेकिन तेज गति से आई लहरों में वह बह गए।” जनार्दन के दोस्त जियॉर्ज एलोयसिस का कहना है कि तेज गति से आई लहर उनके दोस्त को बहा कर ले गई।
बढ़ाना है मान-सम्मान और प्रतिष्ठा तो ये उपाय करेंगे आपकी मदद, मिलेगी सफलता
जहां एलोयसिस ने बताया हैं की हमने उसे ढूंढने की पूरी कोशिशि की लेकिन हम नहीं ढूंढ पाए। बाद में उसका शव मिला। जनार्दन को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका शव उनके परिवार को सोमवार को सौंपा जाएगा। लेकिन इससे पहले दुबई में भी शनिवार को अपने परिवार के साथ आउटिंग पर निकले एक भारतीय व्यक्ति की जुमेराह बीच पर डूबने से मौत हो गई थी।