
REPORT- SYYED RAZA, PRAGRAJ
दुनिया के पहले सेरेब्रल पॉलिसी से पीड़ित बच्चों के लिए बन रहे सीपी गांव की आधारशिला प्रयागराज के सोरांव इलाके में रखी गई।इस दौरान सर्व धर्म के गुरुओं ने हिस्सा लिया और इसके बेहतर भविष्य की कामना की।
सर्व धर्म महासभा के आयोजन के दौरान हिंदू, जैन, मुस्लिम ,सिक्ख और इसाई धर्म के गुरुओं ने इस कल्याणकारी योजना की सफलता के लिए प्रार्थना की।
इंग्लैंड से आए संत बाबा करनैल सिंह ने सभी लोगों से इस नेक कार्य में सहयोग करने की अपील भी की ।सीपी होम के अध्यक्ष डॉक्टर जितेन जैन ने कहा कि सीपी गांव हर्बल पॉलिसी से पीड़ित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा साथ ही पूरे विश्व में सीपी होम बेहतर पुनर्वास के लिए जाना जाएगा।
बता दें कि सीपी गांव के प्रथम चरण में सीपी होम का निर्माण किया जाएगा इसमें इलाज के लिए आने वाले सीपी पीड़ित बच्चों का पुनर्वास किया जाएगा।
डॉक्टर्स को बोरिंग बता कर इस तरह ट्रोल हो गई टीवी एक्ट्रेस, यूजर ने उड़ाया जमकर मज़ाक…
दुनिया में पहली बार बनाया जा रहा है यह सेरेब्रल पॉलिसी गांव में दूसरे और तीसरे चरण में 500 परिवार वालों को रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ।
साथ ही इस गांव में देश विदेश से इलाज के लिए आये बच्च्चों के लिए स्कूल ,प्लेग्राउंड ,समेत कई सुविधाएं होंगी इस गांव में इलाज के साथ साथ बेहतर शिक्षा और दीक्षा की भी सुविधा रहेगी।