एम्स की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार देर रात आ गया। इस बार चार स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। हालांकि विषय आधारित पर्सेंटाइल में अंतर होने के कारण चारों को ओवरऑल 1 से 4 तक की रैंक मिली है। जबकि रैंक 5वीं से लेकर 36वीं रैक पाने वाले 32 स्टूडेंट्स की पर्सेंटाइल 99.99 के करीब आई है।
नीट परीक्षा में देशभर में दूसरा और दिल्ली एनसीआर में पहली रैंक हासिल करने वाले दिल्ली के भाविक बंसल ऑल इंडिया टॉपर हैं। 100 पर्सेंटाइल के साथ भाविक बंसल ने बॉयोलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स में पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जबकि जीके में उन्हें 99.9728473 पर्सेंटाइल मिले।
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में रहने वाले भाविक बंसल के पिता आरके बंसल ने कहा कि भाविक सुबह 6 से रात एक बजे तक पढ़ाई करते थे और महज छह घंटे सोते हैं। भाविक सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और इंटरनेट का प्रयोग महज पढ़ाई के लिए करते हैं।
फर्रुखाबाद जनपद में दिनोंदिन बढ़ रहा लूट और सट्टा का कारोबार, पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम
इस बार मौजूदा सीट से करीब तीन गुना ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। दिल्ली सहित देश के 15 एम्स में एमबीबीएस की 1150 सीटों के लिए 3884 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की। इनमें दिल्ली के अलावा भुवनेश्वर, ऋषिकेश, भोपाल, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, तेलंगाना और बठिंडा एम्स शामिल हैं।
इस साल 25 और 26 मई को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 3 लाख 38 हजार 457 स्टूडेंट्स शामिल थे। इनमें सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 934 छात्राएं थीं।