थाने में युवक से गलती से चली गोली, हुई मौत, फिर पुलिस ने किया शर्मसार करने वाला काम !…
मध्य प्रदेश के मुरैना में थाने के भीतर चली गोली से सड़क पर गुजर रहे एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक का नाम विमल है जो रामसिंह शाक्य का बेटा बताया जा रहा है.
हद तो तब हो गई जब पुलिसकर्मी मानवता को शर्मसार करते हुए शव को पोस्टमार्टम रूम तक घसीट कर ले गए.
दरअसल, थाने में यह घटना उस वक्त हुई जब एक युवक लोकसभा चुनाव से पहले अपने जमा कराए बंदूक को दोबारा लेने पहुंचा था. युवक की दो बंदूके थाने में जमा थी.
पहली बंदूक युवक को मिलने के बाद युवक ने पास ही खड़े दूसरे व्यक्ति किशोर शर्मा को पकड़ा दी. उसी दौरान किशोर से गलती से गोली चल गई और सड़क से गुजर रहे विमल नाम के शख्स की मौत हो गई.
युवक की मौत और पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों ने थाने के आगे जमकर हंगामा किया. बता दें कि मृतक विमल अपने मामा के साथ बाइक से अपने बुआ के घर जा रहा था.
जैसे ही गोली चलने की आवाज आई विमल के मामा को लगा कि गाड़ी का टायर फटा. लेकिन तब तक विमल घायल हो कर नीचे गिर चुका था. विमल को घायल देखकर उन्हें पता चला कि गोली लगी. मामा अपने भांजे विमल को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.
वो महिला IAS जो बनीं हैं स्मृति ईरानी की प्राइवेट सेक्रेटरी, देखें !…
वहां मौजूद भीड़ और पुलिस को बहुत देर तक तो इस बात का पता ही नहीं चला कि गोली आखिरकार चली कहां से है. बाद में लोगों को पता चला कि गोली थाने में ही मौजूद किशोर शर्मा के हाथों चली थी जो बंदूक में कारतूस डालकर चेक कर रहा था.
घटना के फौरन बाद थाने के आगे भीड़ जमा हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलने पर एएसपी आशुतोष बागरी मौके पर पहुंचे और लोगों को सझका कर शव को मुरैना भिजवा दिया.