
केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद गिरिराज सिंह पहली बार पटना पहुंचे. हालांकि पटना पहुंचने से पहले ही उनके ट्वीट को लेकर यहां की राजनीति गरमा चुकी थी. लेकिन गिरिराज ने अपने ट्वीट पर कुछ भी बोलने से इनकार किया.
हालांकि, गिरिराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी की कि वह किम जोंग उन की तरह काम कर रही हैं. जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे कत्ल कर दिया जाएगा. किसी को भी विजय जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा. जनता उनकी उल्टी गंगा का जुलूस निकाल देगी. उनके श्राद्ध जुलूस निकाल देगी.
दरअसल, इफ्तार पार्टी को लेकर गिरिराज सिंह के एक ट्वीट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. ईद के त्योहार से पहले हर जगह राजनीतिक इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा था. नेता अपने समर्थकों और साथियों के साथ मोहब्बत का पैगाम दे रहे थे. इसी बीच बिहार में हुई इफ्तार पार्टी पर राजनीतिक लड़ाई भी सामने आई. केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर इफ्तार पार्टी पर सवाल उठाए. गिरिराज सिंह ने लिखा, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते?. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि अपने धर्म-कर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावे में आगे रहते हैं?’
राहुल गांधी की जगह कौन लेगा कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, जानें
वहीं अब अपने ट्वीट को लेकर गिरिराज सिंह ने किसी तरह का कोई खेद भी प्रकट नहीं किया और न ही ये कहा कि गृह मंत्री ने उनको फटकार लगाई. इससे गिरिराज कहीं न कहीं ये संदेश दे रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. हालांकि गिरिराज भी इस बात को मानते हैं कि बिहार में राजनीति समीकरण जिस प्रकार हैं, उसमें नीतीश कुमार को भी लेकर चलना है. इसलिए गिरिराज सिंह ने वही फॉर्मूला अपनाया जो कि टिकट बंटवारे के वक्त अपनाया था. हर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ता हैं, थे और रहेंगे.
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट के साथ कुल चार तस्वीरें पोस्ट की. इनमें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, चिराग पासवान शामिल हैं. ये मामला जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी की है, जिसमें नीतीश समेत अन्य नेता शामिल होने गए थे. इसके बाद गिरिराज सिंह के ट्वीट पर विरोधियों समेत एनडीए के कई नेताओं ने पलटवार किया था. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनको फटकार लगाई थी.