
रिपोर्ट – शादाब खान
शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर मे उस समय हडकम्प मच गया जब जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस पर महिलाओं ने हमला बोल दिया | यही नहीं महिलाओं ने हाथापाई की और पुलिसकर्मी का वायरलेस भी छीन लिया |
पुलिस ने बमुश्किल महिलाओं से वायरलेस सेट बड़ी मुश्किल वापस ले सकी | इस घटना के बाद पुलिस ने कई धाराओं में मां-बेटे सहित पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है |
मामला थाना खुटार के तिकुनियां इलाके का है जहां निवासी प्रियंका देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि जमीनी विवाद मे पड़ोस के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी | सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस को आता देख दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए जबकि मौके से वीरपाल को पकड़कर पुलिस थाने ले आई |
सरयू नदी में दिखे 12 मगरमच्छ, नदी में नहाने वाले श्रद्धालुओं में मचा हडकंप !
आरोप है कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों का पक्ष लेते हुए उनके परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की | जबकि डायल 100 पुलिस पर महिलाओ ने हमला बोल दिया |
यही नही महिलाओं ने हाथापाई की और पुलिसकर्मी का वायरलेस छीन लिया | पुलिस बमुश्किल महिलाओं से अपना वायरलेस सेट वापस ले सकी | इस घटना के बाद पुलिस ने कई धाराओं में मां-बेटे सहित पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है |