
नई दिल्ली| खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत पर हमले करने की चेतावनी दी है| अल कायदा ने भारतीय मुसलमानों से यूरोप की तर्ज पर देश में हमले करने के लिए कहा है। ढाका में हुए आतंकी हमले और अल कायदा की वॉर्निंग से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं|
भारत में अल कायदा चीफ असीम उमर ने एक भड़काऊ बयान जारी कर कहा, “मुसलमानों को अब आगे आना चाहिए और भारत में यूरोप की तरह मोदी सरकार के अफसरों को मारना चाहिए।”
पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने अल कायदा की भारतीय इकाई को विदेशी आतंकी संगठन और असीम उमर को वर्ल्ड टेररिस्ट की सूची में शामिल किया था। जिसके बाद एक अमेरिकी खुफिया ग्रुप ने उमर के इस बयान को ट्रैक किया है।
अमेरिकी खुफिया ग्रुप का कहना है कि इन हमलों के लिए अल कायदा पिछले 2 साल से भारतीयों को भर्ती करने की कोशिश कर रहा है|
एजेंसियों का ये कहना है
आतंकी हमले को अकेले अंजाम देना हालात को और खतरनाक बना देता है। यूरोप की तरह हमले की प्लानिंग चिंता की बात है। भारत में अल कायदा और आईएसआईएस में कॉम्पिटीशन साफ देखा जा सकता है। इस कारण यह धमकी और भी खतरनाक है|
असीम उमर का यूपी कनेक्शन
असीम उमर का असली नाम सनाउल हक है। वह यूपी के संभल जिले का रहने वाला है। 1990 के दशक में उमर आतंकी संगठन में भर्ती होने पाकिस्तान चला गया था। 2014 में उमर को भारतीय विंग की जिम्मेदारी दी थी।