
एक महिला ने अपनी फ्रेंड को पति संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने दोस्त की गर्दन तोड़ दी. इंग्लैंड के न्यूकैसल की रहने वाली सुसन रॉबसन को इस अपराध के लिए 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

सुसन ने अपनी दोस्त किर्स्टी अदजेज को घर के पास ही पति संग देख लिया था. तब सुसन के पति ने एक पार्टी आयोजित की थी. पार्टी के बाद जब दोस्त जाने लगी तो पति उनके साथ बाहर आए थे.
जब सुसन को पता चला कि पति और उनकी दोस्त घर में नहीं हैं तो वह बाहर आ गई थी. इसके बाद उन्होंने घर के पास की एक लेन में दोस्त को पति को किस करते हुए देखा था.
दिल्ली सरकार ने लागू किया ‘सवर्ण आरक्षण’, दिया 10% आरक्षण !
न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल की महिला अपना गुस्सा काबू नहीं कर सकी और दोस्त पर टूट पड़ी. पीड़िता ने कहा कि उसे लगा वह मर जाएगी.
पीड़ित महिला की गर्दन टूट गई थी और नेक ब्रेस लगाने के लिए उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी. घटना के करीब साल भर बाद भी महिला दर्द का सामना करती है.
 
 





