आखिर मां ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम, क्या थी इसके पीछे की मुख्य वजह

प्रयागराज के मेजा के समहन गांव में एक महिला ने अपनी छह माह की पुत्री संग गला रेत कर जान दे दी। दोनों का शव एक कमरे के भीतर से मिला। घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर मेजा समेत सीओ उमेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

बड़ा कदम

दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया। वहीं, नवविवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालजनों पर युवती एवं बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, सास, देवर समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

वहीं माला के बगल में रखा छह माह की बच्ची का शव जिसमें भी देखा, उसके मुंह से उफ्फ निकल पड़ा। फूल सी नाजुक बिटिया का गला रेता हुआ था। वहां मौजूद लोग यह मंजर भी नहीं देख पा रहे थे।

बेटी माला के साथ ही उसकी दुधमुंही बच्ची की लाश देखकर माला का पिता मूलचंद्र भी फफक-फफक कर रो पड़ा। माला सोमवार को ही मायके आई थी।

बरेली में कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, काफी समय से थे फरार

आखिर मां ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम, क्या थी इसके पीछे की मुख्य वजह

उसने पिता को भी ससुराल में होने वाली रोजाना की मारपीट के बारे में बताया था लेकिन, मूलचंद्र को उम्मीद थी कि बातचीत से मामला सुलझ जाएगा। उनको भी इस भयावह घटना की कतई उम्मीद नहीं थी।

वह यह कहते हुए रोते जा रहे थे कि अगर वह माला को अपने घर में ही रोक लेते तो यह नौबत नहीं आती। उनकी बेटी आज जिंदा होती। उनको आसपास मौजूद लोग ढाढस बांधते रहे लेकिन वह लगातार बिलखते ही जा रहे थे। उनको सब्र नहीं हो रहा है।

LIVE TV