पड़ोसी के घर से मिली युवती की लाश, पुलिस ने जताया ऑनर किलिंग का शक

रिपोर्ट:नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर के थाना कुतुबशेर के 62 फुटा पर जोगी वाली गली में सनसनी खेद हत्याकांड सामने आया- जोगी वाली गली निवासी जमील यमुनानगर में फलों का काम करता है. बताया जाता है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री मेहरूना आज सुबह से लापता चल रही थी.

दोपहर तक तो परिजनों ने कुछ ध्यान नहीं दिया मगर जब मेहरूना का दोपहर तक कुछ पता नहीं लगा.

युवती की मौत

तो खोजबीन शुरू हुई – उसका कुछ अता पता नहीं चल सका- शाम होते-होते परिजन आशंकाओं से घिर गए और आशंका के चलते ही पड़ोसियों को साथ लेकर मेहरूना का भाई तनवीरमौसेरा भाई आदि परिजन छत कूदकर बराबर में स्थित रूस्तम के घर में पहुंचे.

मकान के बाहर से ताला लगा हुआ था और रूस्तम गंगोह के खानपुर का रहने वाला बताया गया है जिसने यहां मकान बनाकर खाली छोड़ रखा था. जब भीतर के कमरे का ताला तोड़ा गया तो वहां मेहरुना की गर्दन रेती लाश कपड़ों के ढेर के नीचे से मिल गई.

जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. सूचना के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर -सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय- कोतवाली मंडी प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा – इंस्पेक्टर सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत इंस्पेक्टर कुतुबशेर अभिषेक सिरोही भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवती के शव को कब्जे में ले मोर्चरी भिजवाया गया.

एसपी सिटी ने बताया कि मोहल्ले वासियों ने जानकारी दी है कि मेहरूना सुबह से गायब चल रही थी. परिजनों ने शाम के समय मोहल्ले वासियों को बताया तो मोहल्ले के लोग मृतका के भाइयों को लेकर मकान में पहुंचे थे.

ज़हरीली शराब से मृतकों का आंकड़ा पहुँचा 16 के पार, छह की हालत अभी भी गंभीर

जहां रुस्तम के मकान के ताले लगे कमरे से शव बरामद हुआ है.पुलिस जहां मामले को ऑनर किलिंग की  नजर से देख रही है वहीं मोहल्ले वासियों के बयान इसके विपरीत नजर आ रहे हैं।

शक सीधे-सीधे मकान मालिक पर जा रहा है जो लापता है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी और आला अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहे.

LIVE TV