ढाका हमले में मारी गई भारतीय छात्रा, विदेश मंत्री ने जताई संवेदना

ढाका। बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में बीती रात बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, सेना ने आपरेशन खत्‍म होने की औपचारिक घोषणा कर दी है। इस हमले में 20 आम नागरिकों के अलावा छह आतंकवादियों के मारे जाने की सेना ने पुष्टि की है। इस आतंकवादी हमले में एक भारतीय लड़की भी मारी गई है। विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट करते हुए हमले की निंदा की है। सुषमा ने अमेरिकन स्‍कूल में पढने वाली 19 वर्षीय भारतीय छात्रा तारिषी के पिता संजीव जैन से फोन पर बात करके संवेदना प्रकट की। विदेशमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों के लिए तुरंत वीजा बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिये हैं।

ढाका

हसीना ने की सुरक्षाबलों की सराहना

पीएम हसीना ने सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने के बाद मीडिया से कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले धर्म के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों का धर्म सिर्फ हिंसा है। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की। हसीना ने अपील की कि लोग कट्टर सोच का विरोध करें। हम ऐसी और घटनाएं नहीं होने देंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘विदेशी मीडिया ऐसे किसी आतंकी हमले में मौत की तस्वीरें नहीं दिखाती, लेकिन हमारे यहां टीवी चैनलों में इस तरह की फोटो दिखाने में होड़ सी लग जाती है. इससे बचना चाहिए’।

यह भी पढें: देश से आतंकवाद खत्म करके रहेंगे : हसीना

गौरतलब है कि होली आर्टिसन बेकरी में कई आतंकवादी नारे लगाते हुए स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब 9.20 बजे घुसे थे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस रेस्तरां में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना जाना रहता है।

भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी सुरक्षित

हमलावरों ने रेस्तरां के अंदर से बम फेंके और रुक-रुककर गोलीबारी की। रेस्तरां के पास थोड़ी-थोड़ी देर में गोली चलने और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। इधर भारत में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय उच्चायोग के सभी राजनयिक सुरक्षित हैं और किसी को भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मंत्रालय इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

यह भी पढें: असदुद्दीन ओवैसी ने देश के लिए फिर की गंदी बात

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, रेस्तरां के रसोईघर का एक कर्मचारी किसी तरह बाहर निकल आया, तो उसने बताया कि रात करीब 8.45 बजे कई सशस्त्र लोग रेस्तरां के अंदर आए और मुख्य शेफ को बंधक बना लिया। उसने यह भी बताया था, ‘उन्होंने कई देसी बम विस्फोट किए जिससे दहशत फैल गई।’

भारत में अलर्ट जारी

ढाका के होली आर्टिसन बेकरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट समेत तमाम प्रमुख इमारतों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

LIVE TV