असदुद्दीन ओवैसी ने देश के लिए फिर की गंदी बात


असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद| एमएआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि वो पांच संदिग्ध आईएस आतंकियो को कानूनी मदद मुहैया कराने वाली बात पर कायम हैं|

ओवैसी ने सभी संदिग्धों का पक्ष लेते हुए कहा है कि अगर मेरी पार्टी इन लोगों को कानूनी मदद नहीं देती तो कोर्ट इनकी मदद करता| यह इन लोगों का कानूनी हक़ है| इसमें गलत ही क्या है?

उन्होंने कहा कि अगर ये लोग आतंकवादी हैं तो एनआईए इनके खिलाफ पुख्ता सुबूत क्यों नहीं पेश कर रही है|

इससे पहले मजलिए-ए-इत्तहादुल मुस्लमीन यानी एमएआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने चौंकाने वाला बयान दिया था| उन्होने कहा था कि हैदराबाद से चार दिन पहले गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्ध आईएस आतंकियो को उनकी पार्टी की तरफ से कानूनी मदद मुहैया कराई जाएगी| इस मामले में वो एक सीनियर वकील से राय ले रहे हैं|

हैदराबाद की मक्का मस्जिद में ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजन उनके पास अपनी फ़रियाद लेकर आए थे।

ओवैसी ने कहा था कि मेरी पार्टी उन लोगों को कानूनी मदद जरूर करेगी। मैंने उनके परिजनो से वादा किया है| इसके लिए मैंने नामपल्ली के सीनियर क्रिमिनल लॉयर अब्दुल अजीम से सलाह ली है।

ओवैसी ने साफ किया था कि वो आतंकवाद का समर्थन नहीं करते लेकिन केंद्र की ओर से इस मामले में में दोहरा रवैया अपनाने से निराश हैं| मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस हो या अजमेर ब्लास्ट केस, किसी भी मामले में केंद्र सरकार का स्पष्ट रुख अभी तक सामने नहीं आया|

उन्होंने कहा था कि मुस्लिम हमेशा से इस देश के लिए वफादार रहे हैं। आईएस कातिलों और रेपिस्टों का संगठन है उसका इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है। मैं, अल्लाह से दुआ मांगता हूं कि ये आतंकी संगठन खत्म हो जाए।

एनआईए ने की थी गिरफ्तारी

खुफिया इनपुट के आधार पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बीते पिछले बुधवार को हैदराबाद के अगल-अलग इलाकों से 11 आईएस के संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इस जांच में ये सामने आया कि इन लोगों ने घर के किचन और बेसमेंट में हथियार छिपाया था। ये लोग सीरिया में बैठे आईएस के एक हैंडलर के टच में भी थे।

ये था मकसद

संदिग्धों ने घर के किचन और तहखाने में बर्तनों में खतरनाक विस्फोटक छिपाया था। ये लोग रमजान के दौरान मंदिर में गोमांस फेंककर दंगा कराना चाहते थे। इन लोगों के निशाने पर पुलिस स्टेशन, मंदिर, पब्लिक प्लेसेस और वीवीआईपी थे।

LIVE TV