टीवी के इस कलाकार ने लगाया पुलिस पर बेवजह पीटने का आरोप, हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

 

टीवी शो ‘कसम तेरे प्यार की’ फेम अंश अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें बहुत टॉर्चर किया है. इस वजह से उन्हें आईसीयू में एडमिट होना पड़ा.  एक्टर ने मानवाधिकार आयोग से पुलिस की शिकायत की है. इस वक्त एक्टर का गाज‍ियाबाद के एक अस्पताल में अपना इलाज चल रहा है. दरअसल, ये पूरा मामला 11 मई रात को शुरू हुआ, जब एक्टर ने गाज‍ियाबाद के एक स्टोर में जमकर तोड़फोड़ मचाई. इसका एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है.

ansh arora

एक्टर अंश अरोड़ा की शिकायत के अनुसार, 11 मई को मैंने गाजियाबाद के स्टोर में खाने का आर्डर किया. इसके बाद जब आर्डर में लेट हुआ तो आर्डर कैंसल कर दिया तो स्टोर के स्टाफ ने गलत तरीके से बात की. इसके बाद मुझे गुस्सा आया तो स्टोर के कुछ सामान को तोड़ दिया. अगले दिन 12 मई को गलती का एहसास होने पर माफी मांगने के लिए स्टोर गया तो उन लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस स्टेशन में अपराधियों की तरह पीटा.

ए आर रहमान के फ़ैन ने किया कुछ ऐसा कि साबित हो गया उसका दिवानापन

अंश ने कहा कि पुल‍िस ने उनका फोन भी ले लिया और परिवार के लोगों को भी नहीं बताया. जब मैं घर नहीं पहुंचा तो घरवाले पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो उनकी इस बात की जानकारी हुई. इस घटना के बाद अंश ने सीने में दर्द और ब्लड प्रेशर में अचानक वृद्धि के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इस मामले में सामने आए वीड‍ियो में अंश ने स्टोर के अंदर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. स्टोर स्टाफ का कहना है कि ये तो नहीं कहा जा सकता कि अंश ने शराब पी रखी थी लेकिन वह होश में नहीं लग रहे थे. वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने अंश अरोड़ा के आरोपों को खारिज किया है.

LIVE TV