
नई दिल्ली| दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का गोवा में फूलों का ताज पहनना चर्चा का विषय बन गया है| इस ताज को पहने केजरीवाल की फोटो का सोशल मीडिया में जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है| लोगों ने केजरीवाल की तुलना आसाराम बापू से की है| इतना ही नहीं केजरीवाल के साथ आसाराम की भी बिल्कुल वैसी ही फूलों के ताज वाली तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है|
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल के लिए नई मुसीबत बना बीजेपी का ये बड़ा नेता
फूलों का ताज पहने अरविंद केजरीवाल की फोटो पर खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने केजरीवाल को ‘फूल मंत्री’ करार दिया है तो किसी ने केजरीवाल को आसाराम का भक्त बताया है| हालाँकि, कुछ लोग केजरीवाल का बचाव भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी के कपड़ों पर फिर लगी केजरीवाल की नजर
ये हैं टॉप कमेंट्स
- गाने के अंदाज़ में खिल्ली उड़ाते हुए लोगों ने लिखा है- बेबी को ‘फूल’ पसंद है|
- केजरीवाल ने नई नौटंकी ड्रामा के लिए ये भेस बनाया है, जहां वो मोदी के द्वारा कुचले फूलों की भूमिका निभा रहे हैं।
- ‘आप’ को फूल से एलर्जी तो नहीं। केजरीवाल – हम्म्म… रिपोर्टर – सर ये सवाल फूल से था।
- आशा राम बापू के बाद भारत को नया बाबा मिल गया है।
- क्या कोई मुझे बता सकता है कि केजरीवाल ने क्यों फूलों का हार पहना हुआ है।
कुछ ने किया बचाव
- केजरीवाल ने फूलों का ताज पहन कर गोवा के रीति रिवाजों का सम्मान किया है।
- दर्जनों लोग केजरीवाल की आलोचना करके अपना करियर बना रहे हैं।