मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट: विजय 

मुज़फ्फरनगर में आये दिन बढ़ रही लूट की घटना ने जनपद मुज़फ्फरनगर को थर्रा कर रख दिया था ।जिसके बाद पुलिस भी इन लुटेरों की तलाश में लगी थी ।आज फिर लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रॉड पर निकले तो पुलिस भी मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग में जुट गई ।

शातिर बदमाश

तभी सामने से बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया ।पुलिस को देख बाईक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दी और पुल के नीचे से बाइक दौड़ा दी पुलिस ने भी बाईक सवारों की घेरा बन्दी कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी ।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया ।दोनों बदमाशो की पहचान 25-25 हजार के ईनामी तालिब व आशु जैन के रूप में हुई है ।पुलिस ने बादमशो के पास से लूट की बाइक 2 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये है  ।दोनों घायल बदमाशो का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।

दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बामनहेड़ी पुल का है जहाँ कोतवाली पुलिस को मुखबिर से बदमाशो के क्षेत्र में आने की सुचना मिली थी ।बदमाशो के क्षेत्र में पहुचने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने आधी रात रोड पर बाइको का चैकिंग अभियान शुरू कर दिया ।

बस की ट्रक से भयानक टक्कर, लगभग इतने लोगों की गई जान

चेकिंग के दौरान सामने से बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए तो पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया ।पुलिस को देख बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और पुल के नीचे से फरार होने लगे ।

गनीमत ये रही कि बादमशो की ओर से चली गोली किसी पुलिस कर्मी के नही लग पाई ।पुलिस ने बाइक सवारों की घेराबंदी शुरू की ओर जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों बदमाशो को घायल अवस्था मे पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया ।

दोनों घायल बदमाशों की पहचान 25 -25 हजार के इनामी तालिब व आशु जैन के रूप में हुई ।जोकि शातिर लुटेरे है लूट हत्या डकैती समेत दर्जनों मुकदमे अलग अलग जनपदों में दोनों बदमाशो पर दर्ज है ।

दोनों बदमाशो ने एक व्यक्ति के गोली मारकर नगदी लूट कर फरार हो गए थे ।पुलिस ने इनके पास से लूट की बाइक दो तमंचे कारतूस व मिर्च पाऊडर बरामद किया है ।जोकि लूट के समय ये मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करते थे।

 

LIVE TV