चुनावी मैदान : एनसीपीसीआर ने की आयोग से शिकायत- प्रियंका ने राजनीतिक के लिए किया बच्चो का इस्तेमाल

नई दिल्ली : चार चरणों के चुनाव के बाद देश की 70 फीसदी लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
प्रियंका गाँधी
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं।
बता दें की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी की शिकायत की है। एनसीपीसीआर का आरोप है कि प्रियंका गांधी ने बच्चों का राजनीतिक इस्तेमाल किया है।
जहां मालूम हो कि बुधवार को प्रियंका गांधी का बच्चों संग एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनके सामने बच्चे पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाते नजर आए थे।
लेकिन बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस और भाजपा, दोनों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे मानकर चलती है। कांग्रेस चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचा रही है। दोनों ही पार्टी नकली आंबेडकरवादी है।

देखा  जाये तो रमजान के दौरान पहले मतदान कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर चुनाव आयोग को निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

लेकिन आचार संहिता उल्लंघन मामले में भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर चुनाव आयोग ने प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया तो गुरुवार की सुबह वह भोपाल के कर्फ्यू वाली माता के मंदिर पहुंच गईं। उन्होंने वहां पूजा की और कीर्तन में भी भाग लिया।

LIVE TV