
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे चर्चित एक्टर्स श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से एंट्री थी, जाह्नवी के सक्सेसफुल डेब्यू के बाद श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के डेब्यू की चर्चा है। जहां इस बारे में जाह्नवी कपूर ने बताया था कि वो करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी। वहीं अब सवाल ये है कि खुशी कपूर का डेब्यू किस एक्टर के साथ होगा।
बता दें की खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर की तरह ही एक स्टार किड के साथ डेब्यू करने की प्लानिंग कर रही हैं। लेकिन नेहा धूपिया के चैट शो में खुशी ने इस बात को रिवील किया हैं।
जहां नेहा ने खुशी को ऑप्शन दिया कि वो किस स्टार किड के साथ डेब्यू करना चाहती हैं? शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे, जावेद जाफरी के बेटे मजान जाफरी. इस सवाल के जवाब में खुशी ने कहा, अहान पांडे।
दरअसल खुशी कपूर ने कहा, “मैंने अहान को एक्टिंग करते देखा है इसलिए मेरा उसे चुनना ही अभी ठीक होगा। जहां लेकिन जब ये सवाल जाह्नवी कपूर से किया गया तो उन्होंने कहा मैं चाहती हूं खुशी मिजान जाफरी संग डेब्यू करें।