राहुल गांधी बोले- “मोदी जी फिर से सत्ता में आए तो शायद यह देश का आखिरी चुनाव होगा”

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि अगर मोदी जी सत्ता में आए तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा। राहुल का कहना है कि मोदी पीएम बन नही सकते, क्योंकि उनके सहयोगी बताते हैं कि वे मोदी जी को नहीं चाहते।

राहुल अपनी बातों में पूरी तरह से आश्वस्त दिखे कि मोदी प्रधानमंत्री बनने से बहुत दूर हैं। मोदी सरकार के बीते 5 सालों पर राहुल का कहना है कि इस कार्यकाल में छोटी-मोटी सफलताएं जरूर हो सकती हैं लेकिन मोदी सरकार में हिंदुस्तान की शक्ति और इसकी प्रगति की दिशा को बाधित कर दिया गया है। शौचालयों से को कोई लाभ नहीं होने वाला, जबकि नोटबंदी से दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और देश का नुकसान किया है उसकी भरपाई ये चीजें नहीं कर सकतीं।

राहुल से जब पूछा गया कि गठबंधन को बहुमत ना मिलने पर किसके साथ जाएंगे तो राहुल ने कहा कि इसपर फैसला चुनाव बाद होगा। उन्होंने कहा कि अभी हमारा एक लक्ष्य है कि देश को तोडऩे और नफरत फैलाने की विचारधारा को हम हराएंगे। मिल के हराएंगे।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, “कांग्रेस पार्टी देश की वास्तविकता को लेकर काम करती है। देश की वास्तविकता यह है कि 15 लाख रुपए लोगों के बैंक खातों में नहीं हैं और दूसरी वास्तविकता है अगले पांच साल में बैंक में 3 लाख 60 हजार रुपएआने वाले हैं।”

IPL-12 : राजस्थान ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पर उन्होंने कहा, “इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। यह हिंदुस्तान का संस्थान है। उसकी जिम्मेदारी है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। मगर एक अधिकारी को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने प्रधानमंत्री के विमान की तलाशी ली। मैंने अखबार में पढ़ा कि एसपीजी सुरक्षा पाने वालों की जांच नहीं की जा सकती। यह बिल्कुल सच नहीं है क्योंकि मुझे भी एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है और मुझे भी सर्च किया गया है। मुझे यह नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री तलाशी से क्यों डरते हैं।”

LIVE TV