IPL-12 : राजस्थान ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

राजस्थान ने लियाम लिविंगस्टोन और एश्टन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन की वापसी हुई है और वह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।

टीम :

राजस्थान : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, एश्टन टर्नर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस, वरुण एरॉन।

IPL-12 में स्पिनरों पर हावी रहे हैं तेज गेंदबाज

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार।

LIVE TV