
नई दिल्ली : श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने छह संदिग्धों की तस्वीर जारी की हैं। जहां इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। लेकिन रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो समेत कई जगह पर हुए हमले में 253 लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें की पुलिस ने तलाशी अभियान तेज करते हुए 16 और लोगों को गिरफ्तार की है, जिसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपियों की संख्या 76 हो गई है. माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने वाले 9 आत्मघाती हमलावर स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (NTJ) के सदस्य थे।
पाकिस्तान के कप्तान बोले, जैसा भारत के खिलाफ खेलते हैं उसी तरह वर्ल्ड कप खेलेंगे
देखा जाये तो रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में तीन चर्चों और होटलों पर सिलसिलेवार धमाके को अंजाम दिया गया हैं। लेकिन पुलिस ने गुरुवार को संदिग्धों के नाम और फोटो जारी कर उनके बारे में जनता से जानकारी मांगी हैं।
पुलिस के तलाशी अभियान में मदद करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात किया है। जहां देश भर में 5,000 से अधिक सैन्यकर्मियों को तैनात किया गया है. सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर सुमित अटापट्टू ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।
जहां हमने 6,300 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. इसमें एयरफोर्स के 1,000 और नौसेना के 600 लोग शामिल हैं।वहीं कोलंबो से 40 किलोमीटर दूर पुगोडा में मजिस्ट्रेट की अदालत के पीछे एक मामूली विस्फोट हुआ। लेकिन विस्फोट एक कचरे के ढेर में हुआ था और इसमें कोई घायल नहीं हुआ हैं।
दरअसल आतंकी हमले के बाद रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने इस्तीफा दे दिया है। जहां ईस्टर बम विस्फोटों के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो का इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था।