LKG की बच्ची के साथ स्कूल ने की घिनौनी हरक़त, अभिभावकों में आक्रोश !

रिपोर्ट – जावेद चौधरी

गाजियाबाद: जिले के कविनगर थाना क्षेत्र में स्थित सेंट मैरी स्कूल पर गंभीर आरोप लगा है। यहां पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया है। पुलिस ने आकर अभिभावकों को समझाया लेकिन लोगों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हुई |

बताया जा रहा है कि स्कूल में LKG में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल में अभद्रता की गई है। बच्ची क्लास में खेल रही थी और उसी दौरान स्कूल की महिला टीचिंग स्टाफ पर आरोप है कि बच्ची के साथ मारपीट की गई।

और उसके निजी वस्त्र भी उतार दिए गए। बच्ची के निजी अंगों में चोटें भी आई है। इसी बात को लेकर पेरेंट्स स्कूल में पहुंचे हैं। और जमकर हंगामा प्रदर्शन किया है।

ऐक्सिडेंट : ट्रक–ट्रैक्टर में टक्कर से एक की मौत, शव रोड पर रख किया प्रदर्शन और पुलिस पर किया पथराव !

मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद पैरंट्स ने तुरंत कार्यवाई की मांग की |

आरोप है कि बच्ची के निजी अंगों में पेंसिल या स्केल से हमला किया गया है।

LIVE TV