प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीचो-बीच प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अभिनेता अक्षय कुमार को दिए गैर राजनैतिक इंटरव्यू पर राहुल गांधी ने सीधा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बार पीएम मोदी की आलोचना करने के लिए शायराना अंदाज अपनाया है।
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती। जनता के सामने, चौकीदार…मक्कारी नहीं चलती”। राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक बार फिर हैशटैग ‘चौकीदार चोर है’ का इस्तेमाल किया।
जीत की उम्मीद से उतरेगी कोलकाता, आज होगा राजस्थान से मुकाबला
हकीकत रूबरू हो तो
अदाकारी नहीं चलती।जनता के सामने, चौकीदार
मक्कारी नहीं चलती।#ChowkidarChorHai pic.twitter.com/vDJNz4uUWu— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 24, 2019
अभिनेताओं की जगह किसानों से बात पीएम- प्रियंका गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर यह शायराना तंज उस वक्त किया है जब देश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। पीएम मोदी के इस इंटरव्यू पर राहुल गांधी के अलावा उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी तीखा हमला बोला है। फतेपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों से बात करनी चाहिए। वो अभिनेताओं की तरह खुश करने वाले सवाल नहीं पूछते हैं।
जानें मलेरिया दिवस से संबंधित कुछ और रोचक बातें
फिक्स था इंटरव्यू- आनंद शर्मा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी इंटरव्यू को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने अक्षय कुमार को पीएम मोदी द्वारा दिए इंटरव्यू को पहले से प्रायोजित करार दिया है। आनंद शर्मा ने कहा है कि पीएम मोदी संपादकों को समय देने की बजाय अभिनेताओं के साथ इंटरव्यू फिक्स करने में लगे हुए हैं। देश यह नहीं जानना चाहता है कि वो कैसे आम खा सकते हैं। बल्कि यह जानना चाहता है कि रोजगार और नौकरी जैसे वादों का क्या हुआ।