पत्नी ही निकली रोहित शेखर तिवारी की कातिल,पति के अवैध संबंधों को बताया वजह

दिवंगत सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस के हवाले से कई खुलासे सामने आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस की आपराधिक शाखा ने बुधवार को रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार किया। अपूर्वा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उसने रोहित की हत्या को कब, क्यों और कैसे अंजाम दिया।

Apporva-rohit-shekhar

पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सोमवार(15 अप्रैल) को उत्तराखंड से लौटते वक्त रोहित ने अपनी रिश्ते की भाभी कुमकुम के साथ शराब पी थी। अपूर्वा को कुमकुम और रोहित के रिश्तों पर शुरू से शक था।

इस पर जब वह रात करीब 9.30 बजे घर पहुंचा तो अपूर्वा ने उससे पूछा कि तुम कहां थे और किसके साथ शराब पी? तब रोहित ने जवाब दिया कि वह कुमकुम के साथ था, इस पर अपूर्वा को बहुत गुस्सा आया।

LIVE TV