उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, थियेटर्स में पूरे किए 100 दिन

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. तरण आदर्श के अनुसार फिल्म पहले ही अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी. इसके साथ ही फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बीते 11 जनवरी को रिलीज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी है.

उरी

तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”जब अधिकतर फिल्में 10 दिन में सिनेमाघरों से निकल जाती है वहीं थियेटर्स में उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने 100 दिन कर लिए है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.”

मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ पहुंची 50 करोड़ के पार

उरी के 100 दिन पूरे होने पर यामी भी बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट से कहा, ”अभी तक का समय बहुत अच्छा रहा. यह बहुत बड़ी बात है कि उरी थियेटर्स में 100 दिन तक काबिज रही. डायरेक्टर आदित्य धार की बहुत बड़ी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म में ऐसा रोल प्ले करने का मौका दिया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था.”

https://www.instagram.com/p/BsqJVUlFhi_/?utm_source=ig_embed

बता दें कि फिल्म में विक्की ने मेजर  विहान शेरगिल का किरदार निभाया था वहीं, यामी ने इंवेस्टिगेशन ऑफिसर के कैरेक्टर में नजर आई थी. फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था.

गौरतलब है कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को टक्कर दी है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय की रिलीज के बाद भी उरी सिनेमाघरों में काबिज रही थी. इसके अलावा टोटल धमाल, केसरी, मणिकर्णिका और लुका छिपी जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद भी फिल्म की टिकटें बिकना जारी रहा था.

LIVE TV