ईस्टर संडे पर लगातार हुए बम धमाकों से दहला श्रीलंका, 99 से ज्यादा की मौत 200 घायल

ईस्टर संडे के मौके पर श्रीलंका सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गया। यह बम धमाके तीन चर्च और तीन पांच सितारा होटल में हुए हैं। यह बात एक पुलिस प्रवक्ता ने बताई। एक विस्फोट राजधानी कोलंबों के कोचचिकड़े में स्थित सेंट एंथोनी चर्च में हुआ। बताया जा रहा है कि धमाका श्रीलंका समयानुसार सुबह 8.45 पर हुए हैं।

ईस्टर संडे पर लगातार हुए बम धमाकों से दहला श्रीलंका, 99 से ज्यादा की मौत 200 घायल

वहीं दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटीया चर्च में हुआ। तीसरा धमाका बट्टीकलाओ चर्च में हुआ है। इसके अलावा राजधानी कोलंबो के पांच सितारा होटल शंगरी-ला होटल, सिन्नमन ग्रांड और किंग्सबरी में भी धमाके की खबर है। इन विस्फोटों में बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसमें विदेशी पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है।

श्रीलंकन मीडिया के अनुसार इन धमाकों में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कोलंबो नेशनल अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ’80 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और लोगों के भी अस्पताल आने की संभावना है।’ खबर है कि इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है।

मुजफ्फरनगर में जहरीली शराब ने लील ली युवक की जिंदगी, गांववालों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बम धमाकों के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं। हम परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।’

LIVE TV