कांग्रेस को एक और झटका, बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता एस. कृष्ण कुमार

नई दिल्ली| कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए केरल के कोल्लम से तीन बार सांसद रह चुके एस. कृष्ण कुमार शनिवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए।

कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन और भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं राजीव गांधी से जुड़ा था। और पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव से जिस प्रकार का व्यवहार किया गया, उससे मैं दुखी था।”

हिमाद्रि सिंह ने कांग्रेस पार्टी से कहा अलविदा, कभी कांग्रेस को बताती थीं ‘अपना मायका’ !

उन्होंने कहा, “उनका अंतिम संस्कार सही तरीके से नहीं किया गया और यहां तक कि उनका पार्थिव शरीर भी जनता के लिए अंतिम दर्शन करने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में नहीं रखा गया।”

LIVE TV