मॉक ड्रिल: आतंकवादियों से निपटने को तैयार वाराणसी पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स ने दी स्पेशल ट्रेनिंग !
रिपोर्ट – कशी नाथ
वाराणसी: लोकसभा चुनाव में पूरे देश में सबसे ज्यादा हॉट सीट वाराणसी की मानी जा रही है वाराणसी से जहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस बार फिर नरेंद्र मोदी अपना पर्चा दाखिल करेंगे तो अन्य दलों से भी बड़े-बड़े दिग्गज वाराणसी से चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं |
ऐसे में वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें और कोई भी अनहोनी होने पर उसे तुरंत नियंत्रण में किया जा सके इसके लिए प्रशासन ने 100 से ज्यादा जवानों को वेपेन हैंडलिंग, कवर फायरिंग, दंगा नियंत्रण की भीड़ को संभालने के लिए फिक्सिंग, वीआईपी, वीवीआइपी तथा मेला प्रबंधन एवम आतंकी हमलों से निपटने जैसे प्रशिक्षण पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा सिविल पुलिस को दिया गया। ताकि वाराणसी में आगामी दिनों में होने वाले किसी भी तरह के समस्या आने पर उसे नियंत्रण में किया जा सके।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग युवको ने 20 साल की लड़की की पिटाई कर चाकू से गोदा!
वाराणसी पुलिस के लिए यह बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा वाराणसी पुलिस को दी गई इस खास ट्रेनिंग से आने वाले दिनों में किसी भी तरह के समस्याओं से निपटने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा वाराणसी पुलिस को यह खास ट्रेनिंग पुलिस लाइन के मैदान में दी गयी। इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान वाराणसी पुलिस के एडीजी पीवी रामा शास्त्री जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र भी मौजूद रहे।
ट्रेनिंग के दौरान मौजूद रहे वाराणसी जोन के एडीजी पी वी रमन शास्त्री का कहना है कि इस तरीके की ट्रेनिंग से पुलिस के जवानों को एक साइकोलॉजिकल ट्रेनिंग भी मिली है साथ साथ अति व्यस्तता होने के कारण यह ट्रेनिंग एक उनके माइंड को रिफ्रेश भी करेगी जिससे उनके कार्य क्षमता का विकास होगा।
जहां एक ओर अधिकारी दंगे से निपटने के लिए पारंगत होने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर भीड़ को नियंत्रण में किस तरीके से रखा जाए इसकी भी ट्रेनिंग दी गई है ।
सबसे अच्छी बात यह है कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी काफी जवान ऐसे होंगे जो दंगा नियंत्रण करने में पारंगत होंगे यही नहीं उन्हें वेपेन हैंडलिंग के विशेष गुण की ट्रेनिंग भी दी गयी है। इस ट्रेनिंग को पाकर 100 जवान ऐसे तैयार किये गए हैं जो आतंकवादी हमला होने पर भी आतंकवादियों से दो-दो हाथ कर सकते हैं।