8वीं की छात्रा ने दी कैंसर को मात, इलाज के बावजूद जारी रखी पढ़ाई!
रिपोर्ट – अनिल वर्मा
उत्तराखंड: यदि मन मे सच्ची लगन और साहस हो तो कोई भी ताकत आपको लक्ष्य तक पहुँचने से नही रोक सकती। इस मिसाल को सही साबित किया है लक्सर पथरी क्षेत्र के एक छोटे से गांव दोगीवाला की रहने वाली स्नेह रावत ने| जो कि पिछले दो वर्षों से कैसर से पीड़ित थी|
गरीब परिवार से होने कारण इलाज भी समय पर नही मिल पा रहा था। लेकिन दो वर्षों के इलाज के बाद आज स्नेह रावत को कैंसर से निजात मिली है। कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद भी कक्षा 8 की छात्रा स्नेह रावत ने पढ़ाई नही छोड़ी और अपने स्कूल में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर कक्षा 9 में प्रवेश लिया।
पथरी क्षेत्र के गांव दोगीवाला निवासी स्नेह रावत पुत्री दीपक रावत को 2 साल पहले कैंसर हो गया था। उस समय वह कक्षा 6 की छात्रा थी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते पीड़ित को लोगों ने मदद की जिसके चलते उसका उपचार ऋषिकेश एम्स में शुरू कराया गया।
छात्रा हुई रैगिंग का शिकार, कॉलेज प्रबंधन पर मारपीट का आरोप
कैंसर से लड़ने वाली छात्रा की 17 कीमोथेरेपी और बाकी इलाज चल रहा था मगर छात्रा ने इलाज के दौरान भी अपनी पढ़ाई लिखाई नहीं छोड़ी और अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान पढ़ाई करती रही। छात्रा अपनी मेहनत और लगन से कैंसर को मात देकर कक्षा 8 में अच्छे अंको से पास हुई।
पथरी के क्रिस्ट ज्योति एकेडमी में पढ़ने वाली छात्रा स्नेह रावत ने कक्षा 8 में आने के बाद अपने इलाज के दौरान फिर से पढ़ाई उसी तरह जारी रखी और हिम्मत नहीं हारी और इस बार भी स्नेह रावत बहुत ही अच्छे अंको से अपने विद्यालय में कक्षा 8 उत्तीर्ण कर कक्षा 9 में आ गई।
छात्रा की इस हिम्मत और हौसले को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ताकि छात्रा का हौसला बना रहे।
छात्रा से जब यह पूछा गया कि तुमने इस बीमारी से लड़ कर अपना मुकाम हासिल किया है अन्य लोगों को क्या संदेश देना चाहोगी तो छात्रा ने कहा कि कोई भी बीमारी बड़ी नहीं होती यदि हिम्मत और साहस से बीमारी का सामना किया जाए तो हर बीमारी से उभरा जा सकता है।