सीएम सिद्धरमैया को महिला ने कर लिया किस, तस्वीरें वायरल

सीएम सिद्धरमैयाबेंगलुरु। योग दिवस पर बिपासा बासु के मूव्‍स पर नजर जमाते पकड़े जाने वाले कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया की नई तस्‍वीर सामने आई है। इसमें एक महिला उनको चूमती हुई नजर आ रही है। महिला की उम्र करीब 32 से 33 साल बताई जा रही है। महिला ने यहां पुरस्‍कार लेने के दौरान अचानक सीएम के गाल को चूम लिया।

सीएम सिद्धरमैया को किया किस

पैलेस ग्राउंड में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री के. सिद्धरमैया को एक महिला ने स्टेज पर सरेआम चूम लिया और फिर स्टेज से गायब हो गई। बता दें कि सीएम सिद्धरमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इसके बाद में पत्रकारों से बात करते हुए महिला ने कहा कि वह भी कोरबा समाज से है, जिससे मुख्यमंत्री आते हैं। सिद्धरमैया को इतने नजदीक से देखकर इतनी उत्साहित हो गईं कि उनका चुम्बन ले लिया।

हालांकि, तालुक पंचायत सदस्य गिरिजा श्रीनिवास नाम की इस महिला ने सफाई भी दी कि यह चुम्बन उसने अपने पिता समान मुख्यमंत्री का किया और इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। गिरिजा का सम्बन्ध मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र वरुणा से है, जो कि मैसूर का हिस्सा है।

LIVE TV