बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी 2’ की शूटिंग को खत्म करके 2020 में करेंगी यह बड़ा काम

वैसे भी अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. शादी के बाद अपनी फिल्म ‘मर्दानी’ और ‘हिचकी’ को लेकर भी वह काफ़ी ट्रेंडिंग रहीं हैं. इसके बाद अब वह बिजी हैं अपनी फिल्म ‘मर्दानी’ के दूसरे पार्ट की ‘मर्दानी 2’ की शूटिंग में. इस बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो उनके फैन्स को चौंका सकती है. खबर कुछ ऐसी है कि इस फिल्म़ की शूटिंग को खत्म करके 2020 में वह एक नए काम की शुरुआत करने वाली हैं. जानना चाहेंगे आप, कि ऐसा क्या नया शुरू करने वाली हैं वो. आइए जानें यहां.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी 2’ की शूटिंग को खत्म करके 2020 में करेंगी यह बड़ा काम

ऐसी है खबर
सबसे पहले आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ उनकी 2014 में आई फिल्म ‘मर्दानी’ का सीक्वल है. इनकी ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है. उनकी फिल्म के सेट से रानी की पहली तस्वीर भी सामने आई है, जो उनके फैन्स के बीच खूब वायरल हो रही है. वहीं अब उनकी फिल्म के अलावा ये खबर भी सामने आ रही है कि इस फिल्म के बाद रानी डायरेक्शन में हाथ आजमाने वाली हैं.

इस एक शब्द में दफ़न है खुशहाल रिश्ते का राज

सामने आई ऐसी रिपोर्ट
इस क्रम में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक रानी 2020 में अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म शुरू करने वाली हैं. इनकी इस डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए वह फिलहाल अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रही हैं. उधर, दूसरी ओर खुद रानी की ओर इस बाबत कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इसके इतर अब अगर बात करें फिल्म ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी के किरदार की तो वह इसमें सीनियर इंस्पेक्टर के रोल में नजर आने वाली हैं.

खुशखबरी! विश्वविद्यालयों में बढ़ेंगी 2 लाख सीट, मिली मंजूरी

ऐसा कहा रानी मुखर्जी ने
‘मर्दानी 2’ का निर्माण भी उनके पति और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. पिछले दिनों दिए गए अपने एक इंटरव्यू में रानी ने कहा था कि, ‘फिल्म मर्दानी मेरे दिल के बेहद करीब रही है और अक्सर लोग मुझसे कहते थे कि इस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए. दर्शकों की मांग को देखते हुए हमने मर्दानी 2 बनाने का फैसला किया. इस फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरन कर रहे हैं और फिल्म की कहानी भी गोपी ने ही लिखी है.’

LIVE TV