इस एक शब्द में दफ़न है खुशहाल रिश्ते का राज

आप अगर अपने रिश्ते में प्यार बनाए रखना चाहते हैं तो इस एक शब्द का इस्तेमाल करना शुरू कर दें. इससे रिश्ता लंबे समय तक मजबूत रहने के साथ फ्रेश भी रहता है.

इस एक शब्द में दफ़न है खुशहाल रिश्ते का राज

अक्सर आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि समय के साथ रिश्ते की चमक फीकी पड़ जाती है. लेकिन कई कपल्स ऐसे भी होते हैं, जिनके बीच का प्यार समय के साथ गहरा होता है. आपने पार्टनर से बात करते समय या किसी दूसरे शख्स से अपने रिश्ते के बारे में बात करते समय आप किस तरह के शब्दों का प्रयोग करते हैं, उससे आपके रिश्ते पर काफी प्रभाव पड़ता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की एक स्टडी के मुताबिक, जो कपल्स अपनी बात चीत में ‘मैं’ की जगह ‘हम’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं, वो दूसरे कपल्स के मुकाबले ज्यादा खुश रहते हैं.

स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने रिलेशनशिप पर आधारित लगभग 30 स्टडी की जांच की, जिसमें 5,000 से ज्यादा लोग शामिल हैं. स्टडी के मुख्य शोधकर्ता ने इस दौरान सभी लोगों के बर्ताव, फिजिकल और मानसिक सेहत की जांच की. साथ ही ये भी जानने की कोशिश कि रिलेशनशिप में रहने वाले लोग कितने खुश हैं.

नतीजों में सामने आया कि जो कपल्स ‘मैं’ की जगह अपने पार्टनर के लिए ‘हम’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं, उनका रिश्ता लंबे समय तक खुशियों से भरा रहता है. रिलेशनशिप में हम शब्द का इस्तेमाल करने से ये जाहिर होता है कि लोग अपने पार्टनर को कितना सपोर्ट करते हैं और उन्हें खुद से अलग नहीं समझते हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में शामिल, लखनऊ से होंगी उम्मीदवार

शोधकर्ताओं ने बताया, रिलेशनशिप पर आधारित सभी स्टडी की जांच करने के बाद ये कहा जा सकता है कि रिश्ते में‘हम’ शब्द का इस्तेमाल करने से लंबे समय तक रिश्ते में रोमांस बना रहता है.

LIVE TV