राहुल के माथे पर वो लेज़र लाइट स्नाइपर की थी या कैमरे की ?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में स्नाइपर के निशाने पर थे, इस बात को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा गया है| इस पत्र में कहा गया है कि जब राहुल गांधी नामांकन दाखिल करने के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्हें स्नाइपर ने निशाने पर लेने की कोशिश की|

पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी के माथे पर ‘ग्रीन लेजर’ सात बार चमकते देखी गई थी| ये लाइट दो बार तो उनकी दायीं कनपटी पर फ्लैश होते देखी गई थी|

कांग्रेस नेताओं का तो यह तक कहना है कि कुछ पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने हरी लाइट को स्नाइपर गन का बताया| इसलिए यह चिंता की बात है| राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकाल में यह बड़ी चूक है|

जानिए दुनिया की कौन हैं सबसे छोटी महिला ने जिसने नागपुर में दिया मतदान

वहीं, कांग्रेस की ओर से जारी किए गए पत्र को लेकर कई लोगों ने सवाल भी खड़े दिए हैं| लोगों का कहना है कि राहुल गांधी के चेहरे पर दिखाई दे रही रोशनी लेजर बीम नहीं बल्कि कैमरे की फ़्लैश लाइट है| क्योंकि आमतौर पर लेजर बीम लाल रंग की होती है|

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा कार्रवाई करने की बात कही है| फिलहाल मामले की जांच की जा रही है|

LIVE TV