जानिए दुनिया की कौन हैं सबसे छोटी महिला ने जिसने नागपुर में दिया मतदान

नई दिल्ली  : दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने नागपुर में मतदान किया हैं। जहां अभिनेत्री और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली ज्योति आमगे का कद महज 63 सेमी हैं।

मतदान

दरअसल आमगे एक सेलेब कुक और उद्यमी हैं। वह बिग बॉस के छठे सीजन में भी आ चुकी हैं। वह अमेरिकन और इटैलियन टीवी सीरीज में काम कर चुकी हैं। आमगे का पुणे के लोनावला स्थित सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम में खुद का स्टैच्यू भी है।

 

 

LIVE TV