
कैराना में मतदान केंद्र में घुसने पर फायरिंग की खबर पर जिलाधिकारी ने कहा है, “बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा कारणों से हवा में गोली चलाई थी। कुछ लोग बिना पहचान पत्र के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। अब वोटिंग दोबारा शुरू हो गई है।
बिजनौर में ईवीएम में कमल का बटन दबाने पर हाथी का बटन दबने के आरोपों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। मॉक पोलिंग के दौरान कुछ दिक्कत थी जो दूर कर ली गई है।
नोएडा में ‘नमो’ ब्रांडिंग वाले खाने के पैकेटों पर छिड़े विवाद के बीच अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीआर तिवारी ने कहा है कि हमें मीडिया से इस बात की जानकारी मिली है। ये ‘नमो’ नाम से 10 साल पुरानी दुकान है। ये मीडिया में गलत तरीके से दिखाया गया है।
उत्तर प्रदेश के कैराना में कुछ लोगों पर बिना आईडी के मतदान केंद्र में घुसने का आरोप है। जिसके बाद बीएसएफ सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पूरा मामला कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव का है।
उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पुंछ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि शाहपुर में एक ईवीएम पर कांग्रेस के बटन को लेकर कुछ दिक्कत थी। उस ईवीएम को अब बदल दिया गया है। दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा का बटन काम नहीं कर रहा था। उसे भी बदल दिया गया है।
फिर एक बार जलवा बिखेरने को तैयार हैं ऐश्वर्या, इस फिल्म से करेंगी कमबैक
उमर अब्दुल्ला ने कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि पुंछ के मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा।
आंध्र प्रदेश के पुतलापट्टू सीट पर वायएसरआर कांग्रेस और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
विजयवाड़ा के चैतन्य विद्यालय में वोट डालने पहुंचे जन सेना पार्टी के मुखिया और अभिनेता पवन कल्याण।
तेलंगाना के खम्मम में कांग्रेस उम्मीदवार रेणुका चौधरी ने डाला वोट। जीत की जताई उम्मीद।
उत्तर-पूर्वी राज्यों में बंपर वोटिंग देखी जा रही है। सुबह 11 बजे तक नगालैंड में 41 तो मणिपुर में 35 फीसदी वोटिंग। देश भर में औसत मतदान- 24.32 फीसदी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी: हो सकता है कि खराब ईवीएम की वजह से लौटे मतदाताओं फिर मतदान केंद्र न आएं। इसे देखते हुए ऐसे केंद्रों पर दोबारा मतदान की जरूरत है जहां सुबह 9.30 तक मतदान शुरू नहीं हो पाया।