अमेठी से स्मृति ईरानी तो रायबरेली से सोनिया भरेंगी पर्चा, शीर्ष नेता भी रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

अमेठी से स्मृति ईरानी तो रायबरेली से सोनिया भरेंगी पर्चा, शीर्ष नेता भी रहेंगे मौजूद

सोनिया गांधी पर्चा दाखिल करने से पहले रोड शो करेंगी। इस दौरान राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ रहेंगी। रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे भी रोड शो में शामिल हो सकते हैं।

लोकसभा चुनाव के साथ देश के कई स्थानों पर विधानसभा चुनाव

मौजूदा सांसद सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से पांचवीं बार मैदान में हैं। सोनिया के नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला का कहना है कि सोनिया गांधी नामांकन करने से पहले रोड शो कर जनता से सीधे रूबरू होंगी। इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

LIVE TV