
अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है, जिसके बारे में अगर यह कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा कि अमिताभ जैसा सुपरस्टार बॉलीवुड को शायद दोबारा न मिल सके। अमिताभ के साथ काम करने की तमन्ना जहां हर अभिनेता और अभिनेत्री की होती है, तो वहीं इनके साथ काम करते समय उनमें परफेक्शन को लेकर थोड़ी हिचक भी जरूर होती होगी। ऐसे में अगर आपसे यह कहा जाए कि एक समय ऐसा भी था, जब एक अभिनेत्री ने अमिताभ को जोरदार थप्पड़ मारा था।
इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है। यह किस्सा जुड़ा है, एक दौर की सबसे हॉट और सुपरहिट जोड़ी अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान से। वहीदा ने इस दिचस्प किस्से का खुलासा करते हुए सभी को हैरान कर दिया है।
भाजपा ने कहा- अमेठी में जनाधार खोने के बाद केरल जा रहे राहुल
उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान इस किस्से से पर्दा उठाया। इस शो में वहीदा रहमान के साथ आशा पारेख और हेलन जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां भी शामिल हुई थीं।
जिनके सामने वहीदा ने इस किस्से का खुलासा किया। उन्होंने फिल्म रेश्मा और शेरा से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया और बताया कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को वहीदा रहमान से एक थप्पड़ खाना था। वहीदा ने कहा कि उनके लिए यह शॉट काफी मुश्किल था, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सुनील दत्त ने कहा कि अगर आप ठीक से नहीं करेंगी तो रीटेक करने पड़ेंगे और अमिताभ को उतने ही ज्यादा थप्पड़ भी खाने पड़ेंगे। इससे बेहतर है कि आप एक बार दिल मजबूत कर उन्हें थप्पड़ मार दीजिए, बात खत्म हो जाएगी।
The three #legends from the golden era #waheedarehman #ashaparekh #helen ji, tonight 9:30 pm on #thekapilsharmashow @sonytvofficial 🤗 pic.twitter.com/JwsE9d11n9
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 30, 2019
वहीदा रहमान ने बताया कि ‘मैंने कहा अमिताभ बहुत कस के लगने वाली है… उन्होंने कहा हां, कोई बात नहीं। खैर जब शॉट खत्म हुआ और किस्मत से यह एक टेक में ही हो गया। बात में गालों पर हाथ रखकर अमिताभ मेरे पास आए और बोले वहीदा जी वाकई काफी अच्छा था’।
वहीदा ने जब इस किस्से का खुलासा किया, तो एक बार को तो सभी लोग हैरान रह गए लेकिन बाद में सभी जोर से हंस पड़े। इस एपिसोड में थप्पड़ के किस्से के अलावा और कई किस्सों का खुलासा इन तीनों अभिनेत्रियों ने किया।