प्रधानमंत्री ने किया ऐलान तीन दिन बाद आपके खाते में आएंगे 2000 रुपये
नई दिल्ली : देश के 4.75 करोड़ किसानों को अगले महीने यानी अप्रैल में 2000 रुपये की दूसरी किस्त मिलनी शुरू हो जाएगी। लेकिन किस्त का पैसा सीधा किसानों के खाते में पहुंचेगा हैं। ये वो किसान हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत चुनाव आचार संहिता लगने से पहले हो चुका है।
देखा जाये तो 10 मार्च 2019 को चुनाव आयोग के आम चुनाव की तरीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी। जहां देश के 12 करोड़ किसानों को सालाना 6000 रुपये देने की योजना थी। सही समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की वजह से चुनाव तक 7.25 करोड़ किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा।
बिहार : राबड़ी नहीं, उनके समधी इस लोकसभा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव…
बता दें की सीधे बैंक खाते में आएंगे 2000 रुपये- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को गोरखपुर में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना लॉन्च की थी। दो करोड़ से अधिक किसानों को पहली किस्त भेजी जा चुकी है। लेकिन दूसरी किस्त 1 अप्रैल से दी जानी है।
कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में यह बात स्पष्ट कर दी है। इसके लिए कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि आधार बायोमिट्रिक जरूरी नहीं होगा। जहां सिर्फ आधार नंबर लिया जाएगा।
दरअसल पीएम मोदी ने 24 फरवरी को गोरखपुर में किसानों से जुड़ी सबसे अहम योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। उसी दिन से पात्र किसानों के अकाउंट में 2000 हजार रुपये की इसकी पहली किस्त पहुंचनी शुरू हो गई थी। जहां सियासी विश्लेषकों ने इसे मोदी का मास्टर स्ट्रोक बताया था क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार किसानों के अकाउंट में सीधे पैसा भेजा गया हैं।