
हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारा सोना हो, जिससे वो अपने लिए कई तरह की चीजें बना सकें और जरूरत पड़ने पर उस सोने को काम में लाया जा सके।
वहीं इस मामले में अगर बात लड़कियों की करें तो उनको गोल्ड और उससे बनी चीजें काफी पसंद होती हैं। ऐसे में अगर हम कहें कि आपको सोना फ्री में मिलेगा और वो भी एक-दो ग्राम नहीं बल्कि पूरे 20 किलो।
सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी कि भला इतना सोना फ्री में कोई क्यों देगा, तो चलिए जानते हैं।
दरअसल, दुबई एयरपोर्ट पर एक शीशे के बॉक्स में 20 किलो गोल्ड बार रखा हुआ है। आपको यहां जाना है और इस गोल्ड बार को इस शीशे के बॉक्स से बाहर निकालना है। लेकिन जरा ठहरिए, आपको बता दें कि ये काम इतना आसान भी नहीं जितना आप सोच रहे हैं।
दरअसल, इस सोने को जो इस बॉक्स से बाहर निकालेगा ये उसका हो जाएगा। लेकिन अब तक जितने लोग भी प्रयास कर चुके हैं सब फेल हुए हैं। कोई भी अब तक इस सोने को बाहर नहीं निकाल पाया है।
अगर आप भी हैं PUBG खेलने में माहिर, तो यहाँ मिल रहे हैं 1 घंटे पबजी खेलने पर 700 रुपये
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे लोग बारी-बारी से इस सोने को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सब की कोशिश बेकार जा रही है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा इस काम को सिर्फ नीरव मोदी कर सकता है। ऐसे में ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।