
वैसे तो भारत में पबजी मोबाइल गेम का लगातार विरोध हो रहा है। आए दिन पबजी के कारण कई तरह की घटनाएं भी हो रही है, लेकिन यदि आपको भी पबजी खेलने का शौक है और आप पबजी खेलने में माहिर हैं तो आप पबजी खेलकर अपनी कमाई भी कर सकते हैं।
आपको 1 घंटे पबजी खेलने के लिए 700 रुपये तक मिल सकते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि यह ऑफर फिलहाल चीन में है। चीन में अनजान लोगों के साथ 1 घंटा पबजी खेलने पर आपको 700 रुपये मिलेंगे। इसकी जानकारी abacusnews ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
abacusnews की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक ग्रेजुएट छात्रा ने 1 घंटा पबजी खेलकर 700 रुपये कमाए भी हैं। इस छात्रा का नाम Miui है। दरअसल चीन में Game companions का चलन है।
Game companions में ऐसे लोग शामिल होते हैं जिन्हें ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने के लिए चुना जाता है।
चीन में बहुत सारे ऐप्स हैं जो ऐसी सेवाएं दे रहे हैं। चीन में लोग बकायदा NetEase के जरिए Game companions से जुड़ रहे हैं।
दो बार फोल्ड होता है Xiaomi का ये फोन, जानें कब हो रहा है लांच
बता दें कि नेटएज चीन का सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से चीनी लोग ऑनलाइन पार्टनर चुनकर गेम खेलते हैं।
Game companions से जुड़कर लोग अनजान लोगों को गेम खेलने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजते हैं।
साथ ही पुराने साथियों से भी बात करते हैं।