भारत नेपाल बॉर्डर से पकड़ी गई 50 लाख की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच। उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला नेपाल की सीमा से सटा हुआ है सूत्रों की माने तो बहराइच की भारत नेपाल सीमा तस्करों की पहली पसंद बन चुकी है वैसे तो तस्करी की रोकथाम के लिए इस सीमा पर कस्टम, पुलिस और एसएसबी तीनो ही तैनात हैं।

लेकिन फिर भी तस्करों को इनका कोई भय नहीं है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आचार संहिता लगते ही ये सारे सुरक्षा बल और भी चुस्ती के साथ मुस्तैद हो गए हैं। आने जाने वाले वाहनों और लोगों की सघनता से जाँच कर रहे हैं इसी क्रम में आज पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को तलाशी के दौरान बड़ी सफलता मिली है जाँच टीम ने दो नेपाली युवकों के पास से तलाशी के दौरान हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रूपए बताई जा रही है |

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा कस्बे में एसएसबी व पुलिस की ओर से नेपाल से आने और जाने वाले वाहनों की संयुक्त नियमित चेकिंग की जा रही थी।

इसी बीच प्रेम सेवा केंद्र के निकट लगे चेक पोस्ट पर जब एसएसबी के जवानों ने एयर बैग लिए दो नेपाली युवकों को रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की जिस पर एसएसबी के जवानों ने उन्हें दबोच लिया और जब एयर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कुछ संदिग्ध पुड़िया मिली।

जब इसका परिक्षण कराया गया तो पता चला की ये हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹5000000 बताई गई। पकड़े गए नेपाली युवकों की पहचान रोशन शर्मा पुत्र किशन शर्मा निवासी राँझा एयरपोर्ट वार्ड नंबर 20 थाना मनकापुर जिला बांके राष्ट्र नेपाल तथा सम्राट शाही पुत्र राजबहादुर शाही निवासी रांझा एयरपोर्ट वार्ड नंबर 20 थाना मानिकपुर जिला बाके राष्ट्र नेपाल के रूप में की गई।

दोनों के कब्जे से क्रमशः से 30 व 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

मसूद अजहर को छोड़ने के फैसले में शामिल थीं सोनिया गांधीः अमित शाह

इसी सीमा पर 24 घंटे पूर्व दिल्ली से आयी डीआरआई टीम ने दो संदिग्ध युवकों के कब्जे से 1140 अमेरिकी डॉलर बरामद किये थे और इन युवकों की निशानदेही पर दिल्ली के चांदनी चौक में भी भारी मात्रा में अमेरिकी डॉलर बरामद की गई।

LIVE TV