मसूद अजहर को छोड़ने के फैसले में शामिल थीं सोनिया गांधीः अमित शाह

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ‘राहुल गांधी कंधार हाईजैक मामले में राजनीति कर रहे हैं। जबकि मसूद अजहर को छोड़ने का फैसला अकेले बीजपी का नहीं था।’


अमित शाह ने कहा कि, “कंधार हाईजैक के तुरंत बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस विषय पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी शामिल थे।

देश की जनता की भावना को देखते हुए और विमान में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर मसूद अज़हर को छोड़ने का फ़ैसला लिया था।

अमित शाह ने राहुल को आड़ें हाथों लेते हुए साफ किया कि, भाजपा ने अकेले मसूद को छोड़ने का फैसला नहीं लिया था। इसमें सभी दलों से विचार लेकर ही उसे छोड़ा गया था लेकिन राहुल जिस तरीके से सिर्फ भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं वो निराधार है।

24 साल पुरानी नफरत की दीवार गिरा कर बीजेपी को मात देने के लिए एक साथ आए विरोधी ‘बुआ’ और ‘बबुआ’ की ये जोड़ी

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि मसूद अजहर को छोड़ने के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन सत्तारूढ़ बीजेपी जिम्मेदार है। कांग्रेस का ये भी आरोप है कि वर्तमान एनएसए अजीत डोभाल ही मसूद अजहर को छोड़ने कंधार गए थे, जो बाद में तथ्यों की पड़ताल में गलत पाया गया था।

LIVE TV