वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक में शामिल हुई बॉलीवुड की ये हस्तियां, देखिए पूरी लिस्ट

वर्स्ट लुक ऑफ़ द वीक की इस लिस्ट में इस सप्ताह मौनी रॉय की ओवर फ्रिल्ड ड्रेस और बिपाशा का इंडियन लुक भी शामिल है। सान्या मल्होत्रा, भूमि पेडणेकर जैसी एक्ट्रेसेज़ भी इस लिस्ट में हैं, देखिये पूरी लिस्ट-

वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक

1बिपाशा बासु

परफेक्ट मेकअप और नो ज्वेलरी लुक में बिपाशा बासु बहुत अच्छी लग रही हैं मगर, Arun Tahiliani की यह इंडियन ड्रेस हमें कुछ ख़ास पसंद नहीं आई। दरअसल, इसका नैक स्टाइल कुछ ख़ास नहीं लगा। नेटेड स्लीव्स ना होती तो शायद यह इंडियन ड्रेस ज्यादा अच्छी लगती।

2भूमि पेडणेकर2भूमि पेडणेकर

शालीना नथानी के यह आउटफिट हमें काफी लाउड लग रही है। शायनी ग्रीन स्कर्ट और उसपर नेटेड शर्ट बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। अगर इसे भूमि ने किसी और कलर के साथ कैरी किया होता तो अच्छा लगता। हालांकि, भूमि का मेकअप बिल्‍कुल परफेक्ट है।

3तमन्ना भाटिया3तमन्ना भाटिया

ओवर प्रिंट्स हमेशा बहुत ओवर हो जाता है और यही किया तमन्ना भाटिया ने। सोनम और पारस मोदी के ब्रैंड SVA से तमन्ना ने पहना ब्लू फ्लावर प्रिंटेड टॉप और मैचिंग पैंट्स, यहां तक भी ये आउटफिट ठीक था मगर इसे मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ कैरी नहीं करना चाहिए था।

4मौनी रॉय4मौनी रॉय

डिज़ाइनर नेहा पोद्दार के कलेक्शन से यह पिंक ओवर फ्रिल्ड ड्रेस मौनी पर बिल्‍कुल सूट नहीं हो रही। ब्लैक इनर टॉप और पिंक कलर की ड्रेस ओवर फ्रिल्स की वजह से इस वीक की वर्स्ट लुक्स में शामिल हुई हैं।

5जैकलिन फर्नांडिस

5जैकलिन फर्नांडिस

मनीष मल्होत्रा के इस इंडियन लुक में जैकलिन अच्छी लग रही हैं मगर यह आउटफिट काफी ज्यादा शिमरी लग रहा है। ग्रे बैकग्राउंड पर गोल्डन वर्क का कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं लग रहा है। हालांकि उनका मेकअप और गोल्डन ज्वेलरी बहुत अच्छी लग रही है।

तापसी पन्नू

6 तापसी पन्नू

तापसी पन्नू का यह लुक भले ही फॉर्मल हो मगर इसका कॉम्बिनेशन हमें पसंद नहीं आया। चेक्स प्रिंटेड पैंट्स के साथ व्हाईट इनर टॉप और ब्लैक जैकेट… अगर ये तीनों चीज़ें किसी और स्टाइल में कैरी की जाती तो तापसी ज्यादा अच्छी लगती। बालों के साथ भी तापसी कुछ अलग कर सकती थीं।

7सान्या मल्होत्रा7सान्या मल्होत्रा

ग्रीन शर्ट और ब्लू डेनिम स्कर्ट का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है मगर इस स्कर्ट की फ्रंट स्लिट स्टाइल को सान्या कैरी नहीं कर पाई। शर्ट की स्लीव्स भी ओवर फ्रिल्ल्ड लग रही है। और सान्या इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हील्स की जगह शूज़ भी पहन सकती थीं।

LIVE TV