फिल्म ‘लुका छुपी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल दिखाने में रही असफल
फिल्म ‘लुका चुप्पी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रदर्शन करने में असफल रही
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ने 60 करोड़ का आंकड़ा 10 दिनों के भीतर पार कर लिया है.
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल दिखा पाने में असफल रही है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे हैं. मजबूत स्टार कास्ट से सजी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. मगर गुजरते वक्त के साथ फिल्म का कलेक्शन धीमा होता जा रहा है. अगर कलेक्शन में इजाफा नहीं हुआ तो फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल होती चली जाएगी. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने दी पाकिस्तान को हिदायत
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म 75 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. दूसरे हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 3.15 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा देखने को मिला है. फिल्म ने 5.20 करोड़ कमाए है. इस लिहाज से फिल्म ने अब तक 62.05 करोड़ की कमाई कर ली है.
https://www.instagram.com/p/BuvxHQPhvB1/?utm_source=ig_embed
#LukaChuppi has struck a chord with the youth… Biz on [second] Sat witnesses super growth… Crosses ₹ 60 cr… Eyes ₹ 75 cr… [Week 2] Fri 3.15 cr, Sat 5.20 cr. Total: ₹ 62.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019