फिल्म ‘लुका छुपी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल दिखाने में रही असफल

फिल्म ‘लुका चुप्पी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रदर्शन करने में असफल रही

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ने 60 करोड़ का आंकड़ा 10 दिनों के भीतर पार कर लिया है.

लुका छुपी के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल है, 9 दिन में कमाए हैं

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल दिखा पाने में असफल रही है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे हैं. मजबूत स्टार कास्ट से सजी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. मगर गुजरते वक्त के साथ फिल्म का कलेक्शन धीमा होता जा रहा है. अगर कलेक्शन में इजाफा नहीं हुआ तो फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल होती चली जाएगी. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने दी पाकिस्तान को हिदायत

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म 75 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. दूसरे हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 3.15 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा देखने को मिला है. फिल्म ने 5.20 करोड़ कमाए है. इस लिहाज से फिल्म ने अब तक 62.05 करोड़ की कमाई कर ली है.

https://www.instagram.com/p/BuvxHQPhvB1/?utm_source=ig_embed

किन फिल्मों से मिल रही चुनौतीफिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है उस लिहाज से ये माना जा सकता है कि लुका छिपी 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. मगर फिल्म के लिए 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना इतना आसान नहीं है. हाल ही में हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल रिलीज हुई है. इसके अलावा अमिताभ और तापसी की फिल्म बदला भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. ऐसे में फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है.

Video : अब लंदन में भी अपनी हरकातो से बाज ना आ रहा पाकिस्तान…कि ये ‘ना पाक’ हरकत…

फिल्म की बात करें तो इसमें कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म का बजट 25 करोड़ के आस पास का है. बजट के लिहाज से फिल्म की कमाई को अच्छा माना जाएगा, मगर जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की थी लग रहा था ये फिल्म आराम से 100 करोड़ की कमाई कर लेगी.

LIVE TV