पहली झलक में Tata Motors की Altroz ने सबको बना दिया दीवाना, आप भी जान लें क्या हैं खूबियाँ…

जिनेवा मोटर शो में Tata Motors ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार कंसैप्ट से पर्दा हटाया, तो इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मच गई। टाटा की हैचबैक Altroz EV के बारे में लोग जानने के लिए इच्छुक हैं।

टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 300 किमी तक की दूरी तय करेगी। वहीं इसका पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा।

टाटा मोटर्स की नई हैचबैक अल्ट्रोज ईवी AlfaARC (Agile Light Flexible Advanced) मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। वहीं दिखने में यह अल्ट्रोज पेट्रोल जैसी ही होगी।

टाटा अल्ट्रोज

अल्ट्रोज में हाई माउंटेड डुअल एलईडी लैंप्स लगे होंगे। साथ ही इसमें 16 इंच के यूनिक डुअल टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।

वहीं पेट्रोल और ईवी दोनों में पीछे के डोर पर पिलर माउंटेड हैंडल्स दिए जाएंगे और पीछे की तरफ स्पिल्ट टेल लैंप्स मिलेंगे।

अल्ट्रोज ईवी के इंटीरियर की बात करें, तो इसके पेट्रोल वर्जन में ब्लैक टोन मिलेगी, वहीं इलेक्ट्रिक वर्जन में बेज के साथ डुअल टोन इंटीरियर होंगे।

वहीं इसमें बड़ा टचस्क्रीन स्क्रीन के साथ टच बेस्ड कंट्रोल एयर कंडीशनिंग यूनिट मिलेगी।

वहीं टाटा जेएलआर कारों से इंस्पायर्ड रोटेरी स्टाइल गियर नोब दी जाएगी। Tata के मुताबिक Altroz EV में सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स के साथ परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया जाएगा।

इस पोस्टमैन की कहानी जानकर उड़ जायेंगे आपके होश, निकला 1300 बच्चों का पिता…

हालांकि टाटा ने अभी तक इसके पावरट्रेन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी रेंज 250 से 300 किमी तक होगी। वहीं ये टाटा की अब तक की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी।

जबकि टाटा की टियागो और टिगोर इलेक्ट्रिक कारें सिंगल चार्ज में 130 किमी की दूरी तय कर सकती हैं।

टाटा की दावा है कि अल्ट्रोज ईवी  में फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी और मात्र 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।

टाटा अपनी अल्ट्रोज ईवी को 2020 में लॉन्च करेगी, माना जा रहा है कि अगले साल अप्रैल में बीएस-6 मानक लागू हो जाएंगे।

जिसके बाद टाटा इसे लॉन्च करेगी। वहीं टाटा अल्ट्रोज के फीचर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमतें टाटा और महिन्द्रा की ईवी कारों से ज्यादा होगी।

खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 15 लाख के आसपास होगी।

दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों की बात करें तो हुंडई कोना की कीमत 25 लाख, निसान लीफ की कीमत 30 लाख के आसपास होगी।

डॉक्टर निकाल चुके हैं इस बच्चे का आधा दिमाग, फिर भी है बिल्कुल स्वस्थ…जानें कैसे..

वहीं प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोल पेट्रोल की बात करें, तो इसे भी अल्फा मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनाया गया है।

इस प्लेटफार्म पर 3.7 मीटर से लेकर 4.3 मीटर तक की कारें बनाई जा सकती हैं। टाटा अल्ट्रोज इस साल जुलाई-अगस्त में लॉन्च होगी।

वहीं इसकी टक्कर हुंडई एलीट आई20, मारुति बलेनो और होंडा जैज से होगी। अल्ट्रोज का स्टाइल इंपैक्ट 2.0 टाटा हैरियर के डिजाइन से लिया गया है।

वहीं इसमें बड़े हैडलैंप, फ्रंट बंपर पर लाइट्स और बड़ा एयर डैम होगा। इसमें एलईडी टेल लाइट्स, फ्लोटिंग रूफ लाइन जैसे फीचर होंगे।

LIVE TV