इस पोस्टमैन की कहानी जानकर उड़ जायेंगे आपके होश, निकला 1300 बच्चों का पिता…
तस्वीर में दिख रहा अमेरिका का रहने वाला ये बुजुर्ग लगभग 1300 संतानों का बायोलॉजिकल फादर है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो ऐसा डीएनए टेस्ट से साबित हुआ है। अब 87 साल के हो चुका ये बुजुर्ग अपने जीवन में पोस्टमैन रह चुका है।
एक ही व्यक्ति के इतने ज्यादा बच्चों के पिता होने की खबर जितनी हैरान करती है, उसके भी ज्यादा हैरान करती है इस बात का खुलासा की साल तक ना होना है। दरअसल, इस बुजुर्ग ने अपनी जवानी में कई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध बनाए थे।
किसी ने इस बात का सार्वजनिक तौर पर कभी खुलासा नहीं किया, लेकिन जब टेनिस नाम के व्यक्ति ने अपने बायोलॉजिकल फादर की तलाश शुरू की तो काफी मशक्कत के बाद इस बात का खुलासा हो सका है कि ये बुजर्ग की उसके पिता हैं।
इस बात के खुलासे के लिए टेनिस के परिवार ने एक जासूस की मदद भी ली थी। 15 साल में हजारों डीएनए सैंपल और गवाही के बाद ये मामला उजागर हो सका।
इस मामले की जासूसी करने वाले प्राइवेट डिटेक्टर सिड रॉय के मुताबिक डीएनए परीक्षण में अभी इस पोस्टमैन के 1300 बच्चों का ज़िक्र हुआ है, लेकिन ये संख्या अधिक भी हो सकती है।
ये महिला कुत्ते के साथ ये घिनौना काम करते हुए बनाती थी वीडियो, एक दिन हुआ कुछ ऐसा कि…
वहीं, अपने कारनामें का खुलासा होने के बाद बुजुर्ग ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे शर्मिंदा होना पड़े।
बुजुर्ग के मुताबिक 60 के दशक में सिंगर जॉनी कैश का बहुत जलवा था और महिलाओं को लगता था कि मैं जॉनी कैश हूं।
उसने इस बहाने से महिलाओं के साथ संबंध बनाए और जीवन का भरपूर आनंद लिया। उसका कहना है कि उन दिनों गर्भनिरोध का इतना उपायोग नहीं होता था।